‘‘मणिपुर में हालात बेकाबू, जनता का सीएम पर भरोसा नहीं’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से जारी हिंसा और महिलाओं के विचलित करने वाले वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद सत्र के पहले दिन बयान दिया है। इसके बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि मणिपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं। केंद्र सरकार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। जनता के एक वर्ग का मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं रह गया है। जब जनता का प्रशासन पर भरोसा नहीं रह जाता है तो कभी शांति बहाल नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। मणिपुर के मुख्यमंत्री राज्य के हालात संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। राष्ट्रपति शासन लगाकर हालात को संभाला जा सकता है। सपा सांसद ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की अब तक जारी रही चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि वो देश-दुनिया में भाषण देते रहते हैं पर मणिपुर हिंसा में अब तक नहीं बोले।