आलोक गुप्ता (राजेपुर)
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चारा लेकर घर आ रहे किसान की पैर फिसलने से बाढ़ के पानी से लबालब भरे तालाब मे डूबकर मौत हो गई। जैसे ही खबर घर पर पहुंची कोहराम मच गया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासी हरिवंश सिंह पुत्र अमर पाल सिंह अपने जानवरों के लिए चारा लेने खेतों पर गया। वह चारा लेकर खेत से वापस अपने घर आ रहा था तभी समय करीब 12.30 बजे बाढ़ के पानी से लबालब भरें तालाब के किनारे से निकलते समय पैर फिसल जाने के कारण तालाब में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व गांव के लोगों की मदद से हरिवंश को बाहर निकलवाया। तथा उपचार हेतु यूपी 112 की गाड़ी से सीएचसी राजेपुर लाया गया, जहाँ चिकित्सक प्रमित राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। मृतक हरिवंश की पत्नी अंजू व बेटी पूजा का रो रो कर बुरा हाल है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …