बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में सदर तहसील परिषद कन्नौज में मणिपुर हिंसा में दबंगों द्वारा प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने व हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक दिवसीय उपवास एवं कैंडल मार्च का कार्यक्रम किया गया उपवास कार्यक्रम में शामिल प्रदेश सचिव श्री विजय मिश्रा ने कहा कि मणिपुर विगत 2 माह से जला है परंतु केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है कुछ दिन पूर्व वहां पर महिलाओं को जिस तरह से प्रताड़ित कर निर्वस्त्र घुमाया गया यह घटना देश को शर्मसार करने वाली है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है यह घटना निंदनीय है कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले एक सैनिक की पत्नी के साथ भी जातीय घटना घटित हुई जिससे उस सैनिक ने कहा कि मैंने कारगिल युद्ध तो जीत लिया परंतु अपनी पत्नी को न्याय नहीं दिला सका केंद्र सरकार को मणिपुर भाजपा सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करें इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे ,जहीर खान, प्रवक्ता अरविंद दुबे, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, अविनाश दुबे, तारिक बशीर, प्रमोद शाक्य, संजय पौल, रीना वर्मा, विजयलक्ष्मी ,किरण गिहार, इमरान खान ,सरफराज हुसैन, रमेश सविता ,शकील खान, अशोक कनौजिया ,विकास मिश्रा, शाकिर खान ,आकाश कटियार, कलीम खान ,आदिल अंसारी, इमरान अली ,रामभरोसे कमल, फैसल खान ,निशांत मिश्रा ,राजेश दिवाकर , बृजेंद्र जाटव , रामभरोसे कमल, नीलेश कनौजिया, आशुतोष त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, डॉ रामकृष्ण राजपूत, मोहित ,फिरोज ,देवी प्रसाद ,सती प्रसाद मनोज कुमार विक्रांत अभिषेक आसिफ के सोना उर्फ धनी रामनिवास जीतेंद्र मोहम्मद तालिब आज सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।