मणिपुर की घटना से आक्रोशित समाजवादी महिला सभा का गुस्सा फूटा, निकाला कैंडिल मार्च

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मणिपुर की घटना से आक्रोशित समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह और नगर अध्यक्ष पूजा कठेरिया के नेत्रत्व में महिला सभा की करीब आधा सैकडा महिला नत्रियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया।
महिला सभा की पदाधिकारियों ने कहा कि मणिपुर हिंसा और महिलाओं को नग्न घुमाए जाने की बीभत्स घटना के साथ वहां भयंकर हिंसा की गई। महिलाओं को निर्वस्त्र कर आतंकियों और गुंडे, बदमाशों ने सड़क पर बेइज्जत किया और उन्हें इसी अवस्था में घुमाया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस बीभत्स घटना के विरोध में महिला सभा समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान महिला सभा की नेत्रियों ने कहा कि इस बीभत्स घटना की हम सभी महिलाएं निंदा करती हैं तथा इस घटना में शामिल जितने भी अपराधी हैं, मणिपुर के मुख्यमंत्री से यह मांग की जाती है कि इन अपराधियों को मृत्युदंड की सजा दी जाए। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। नरभक्षियों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जा सकती है उससे भी कड़ी निंदा की जाए। इन्हें कठोर दंड प्रदान किया जाए, जिससे भविष्य में कोई मां बहन बेटियों की इज्जत पर हाथ न डाल सके।
इस कार्यक्रम में बबली राजपूत समाजवादी पार्टी जिला महासचिव महिला सभा, पूजा कटारिया नगर महासचिव, पूनम बाथम महिला सभा, राधा, मिथिलेश,नीलम,आशा,सत्यवती,इंद्रावती,पिंकी नागर, मीरा नागर, रूवि बाथम, गीता देवी, गीता राजपूत, शिखा गुप्ता, अंजू, सुमन, चंदा, कल्पना, आरती, सुमन लता, कोमल, खुशी, सहित करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने भाग लिया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

One comment

  1. Authentic news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *