‘‘मणिपुर हिंसा के खिलाफ ‘इंडिया’ के आंदोलन का समर्थन’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह का धरना चौथे दिन भी जारी है। इसी बीच आज गुरुवार को सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आप सांसद संजय सिंह से संसद भवन परिसर में मिलने पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा मैं संजय सिंह और उन सभी (विपक्षी) सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर पर बहस चाहते हैं। इसके साथ ही सपा मुखिया ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ ‘इंडिया’ के आंदोलन का समर्थन किया और आप सांसद से कहा कि लड़ते रहिये हम आपके साथ हैं।
संसद भवन के परिसर में पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘मैं संजय सिंह जी और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं। बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उस पर भी कहना चाहिए।’’ इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि आरएसएस ने जो नफरत फैलाई और बीजेपी की वोट की राजनीति के कारण मणिपुर में ये सब हुआ है। सरकार की सब जानकारी में रहा होगा, ऐसा नहीं एजेंसियों को कुछ नहीं पता। अगर यह सब होते हुए सरकार ने देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।
बता दें कि राज्यसभा में सोमवार (24 जुलाई) को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ था। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह को शेष बचे पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड किया गया। राज्यसभा में विपक्ष के अधिकांश सांसद मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग कर रहे थे और इस दौरान मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर आप सांसद संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे। इस दौरान सभापति द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संजय सिंह अपने स्थान पर नहीं गए। उनके इस व्यवहार को लेकर राज्यसभा के सभापति ने संजय सिंह को शेष बचे मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया।