फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार प्रसब ऑपरेशन संचालित किया गया है। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई नई सुविधाओं को संचालित किया गया है।अब मरीजों को इमरजेंसी में लाया जा सकता है।तथा उनका इलाज भी किया जाएगा। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ डॉ आर सी माथुर, डॉक्टर दीपक कटारिया , फार्मासिस्ट आशीष शुक्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई। सचल चिकित्सा इकाई द्वारा 1रू00 बजे तक 26 मरीजों को दवाइयों का वितरण किया गया।राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार एक मरीज का प्रसव ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। जिसके बाद वहां के मौजूद सभी डॉक्टरों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। सुषमा पत्नी गोपाल निवासी रामप्रसाद नगला का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर मे का प्रसव ऑपरेशन द्वारा किया गया। जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें उनके बच्चे और उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई।यह सुविधा राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार शुरू हुई है। जैसे ही ऑपरेशन सफल हुआ राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोनू सिंह, डॉ अमित वर्मा, डॉक्टर इमरान अहमद आदि डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ आरिफ सिद्दीकी ने बताया है कि पहले राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं केवल नॉरमल डिलीवरी होती थी। लेकिन अब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को थ्त्न् मैं शामिल किया गया है। इसी के कारण राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें डॉक्टर सोनू सिंह डॉ अमित वर्मा व डॉक्टर इमरान अहमद को ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। शासन की तरफ से इस सुविधा को चालू करने के लिए भेजा गया है। अगर कोई इमरजेंसी के लिए तैयार है तो उसको जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया जाएगा आरिफ सिद्दीकी बताया कि हर समय एंबुलेंस तैयार रहेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …