सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देंगे : अमित शाह

‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली में बोले अमित शाह: यूपी में अबकी बार 300 के पार

योगी राज में पलायन कर गए माफिया

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आज शुक्रवार को ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली में कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में सपा, बसपा की सरकारें भी बनी तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया।
लखनऊ में निषाद समाज के साथ आयोजित ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है। श्री शाह ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी।
भाजपा एवं निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया।
योगी सरकार के काम की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता। गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो। सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थीं। योगी जी की सरकार में सारे माफिया पलायन कर गए हैं।
अमित शाह ने कहा, ‘मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी।’ उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। सपा-बसपा की पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी। 2019 में मोदी जी ने पिछड़े समाज के लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *