भाजपा सरकार में यूपी को मिली ‘दिक्कत,किल्लत और जिल्लत’: अखिलेश यादव

समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे सपा सुप्रीमों, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे

उद्घाटन में नारियल टूटने की बजाय सड़क ही टूट जाएगी तो अब क्या भाजपा सरकार टमाटर से उद्घाटन करेगी?

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे। जहां उमडे जनसैलाव के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को दिक्कत,किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ भी नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ बड़े-बड़े विज्ञापनों में ही विश्वास रखती है। लेकिन हकीकत यह है कि यूपी की जनता के पास रोजगार तक नहीं है।
सपा सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि भाजपा का हर वादा सिर्फ एक जुमला था। उन्होंने यहां तक कह दिया कि झूठ के फूल में कोई खुशबू नहीं बची है। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से जान न जाने वाले बयान पर भाजपा को जमकर घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सबसे बड़ा झूठ बोल रही है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी जान नहीं गई। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक परिवार का सदस्य ही लोगों के दुख को समझ सकता है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनका परिवार ही नहीं वह लोगों का दुख क्या समझेंगे।
श्रीयादव ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने यूपी को नंबर-1 बनाने का दावा किया था लेकिन वह सिर्फ किसान आत्महत्या, अपराध, पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों, जिंदा गायों को दफनाने के मामले में ही उच्च स्थान पर हैं। उन्होंने जनता से पूंछा कि क्या इस बात की कल्पना भी की जा सकती है कि कोई जिंदा गाय को दफना सकता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की जगह ईज ऑफ क्राइम को बढ़ावा दिया है।’
सपा सुप्रीमों ने भाजपा की परियोजनाओं पर भी सवाल उठाया? अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उद्घाटन में नारियल टूटने की बजाय सड़क ही टूट जाएगी, अब भाजपा सरकार क्या टमाटर से उद्घाटन करेगी? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर सीएम योगी को सबसे ज्यादा प्रिय है। उन्होंने सवाल किया कि सीएम बुलडोजर को लखीमपुर खीरी कब लेकर जाएंगे, इसका जवाब सीएम को देना चाहिए। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मेनिफेस्टो के वादों को पूरा तक नहीं किया। वह दूसरों के प्रोजेक्ट को ही हरी झंडी दिखा रहे हैं।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *