फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,पथराव एंव फायरिंग की घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना के बारे में गहन जांच पड़ताल की और सीओ कायमगंज से जानकारी ली।
जानकारी देदें कि गांव बरई निवासी चंदन ने गांव के भैयालाल के घर के सामने की जमीन खरीद ली थी। भैयालाल उस जमीन को खुद लेना चाहता था। इसी बात पर सोमवार को इसी विवाद में मारपीट हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैयालाल व नितिन का चालान कर दिया था। इसी बात पर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ था। बुधवार को भैयालाल, नितिन व शिवम खेत पर मौजूद थे। उसी दौरान चंदन, चाचा नन्हेंपााल, भाई सागर मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बीच मारपीट व पथराव होने लगा। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग फायरिंग करने लगे। इसमें सागर व गांव के दिनेश की पुत्री साधना गोली लगने से घायल हो गई। साधना उस दौरान खेत से चारा ला रही थी। दूसरे पक्ष से देवकी व अरविंद घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कायमगंज व थानाध्यक्ष शमशाबाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां उन्हें घटना स्थल से एक तमंचा व कारतूस सहित खोखे मिले। जिसके उपरांत देर रात पुलिस अधीक्षक घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंच गये। जहां उन्होने सीओ कायमगंज सोहराब आलम एंव थाना प्रभारी बलराज भाटी से घटना की जानकारी ली।
सीओ कायमगंज सोहराब आलम व एसओ बलराज भाटी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल पर एक तमंचा व कारतूस सहित खोखे मिले थे। वहीं देर रात एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …