फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पंडित जनेश्वर मिश्र जयंती अवसर पर शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उनके चरित्र व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ने की एंव संचालन जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने किया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता करन सिंह ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी की विचारधारा में अमर हो गए उनकी विचारधारा हमेशा हम सभी समाजवादियों में जीवित रहेगी। पंडित जनेश्वर मिश्र ने हमेशा सिखाया कि अपने दृढ़ संकल्प पर हमेशा अडिग रहो।
मीडिया सेल प्रभारी विवेक यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र हमेशा गरीबों के हक की बात करते थे और नेताजी स्व मुलायम सिंह यादव के साथ हर परिस्थिति में साथ खड़े रहे।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा जनेश्वर मिश्र की बातें समाज हमेशा याद रखेगा, 2024 की लोकसभा सीट हम सभी संकल्प लेते हैं कि फर्रुखाबाद सीट को विजई बनाकर जनेश्वर मिश्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं को घरों से निकलना पड़ेगा और जनता के बीच जाना पड़ेगा, साथ ही कहा कि पदाधिकारी अपने बूथ की कमेटियां बनाएं।
इस अवसर पर अर्वेश चतुर्वेदी, केके यादव सैनिक प्रकोष्ठ, सुरेंद्र यादव ,शिवम मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, अजय कश्यप, रोमित सक्सेना, मुजीब उल हसन , अनुराग यादव, जितेंद्र यादव सिरौली ,मशरूर खान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र यादव, चंद्रेश राजपूत, वरिष्ठ नेता यूनुस अंसारी, संजय यादव, शिवम यादव, राजपाल यादव, रामू गुप्ता, अमन चतुर्वेदी, नीलम चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर तस्लीम खान राजन यादव पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …