फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर क्षेत्र अंतर्गत राजेपुर तिराहे डबरी मार्ग पर ट्रक व मारुती वैन में भिंडत हो गई। जिसमें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से किसी तरह फंसे मारुती ड्राइवर आफिद को सुरक्षित निकाला गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पास के थाने में दी। मौके पर पहुंचे एसआई रक्षा सिंह ने ग्रामीणों की मदद से मारुती को रोड से किनारे कराया और ट्रक ड्राइवर बसीम अहमद को पकड़कर थाने ले आये।
