बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वीप गतिविधियों को तेज कर मतदान प्रतिशत में तेजी लाएं। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोट शत प्रतिशत दें इस हेतु युवाओं को प्रेरित करे। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं। निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय तंत्र मजबूत किया जाए। यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप गतिविधियों को बढावा देने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदान प्रतिशत जनपद में इस बार शत प्रतिशत हो इस हेतु प्रभावी रूप से स्वीप गतिविधियों को संचालित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिसम्बर माह में हो रहीं गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन समीप है और इस उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में पूर्व में हुए निर्वाचनों में 50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर ध्यान पूर्ण केंद्रित कर उनके ग्रामों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, एवं संबंधित उप जिलाधिकारी से वार्ता कर उस क्षेत्र में आने वाली परेशानी व कारण की तह तक जाकर उसका निराकरण किये जाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर संबंधित आयु वर्ग के मतदाताओं यथा ग्राम प्रधान, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, को शामिल करते हुए मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता सुनिश्चित किए जाने हेतु चुनाव पाठशालाओं का आयोजन किया जाए एवं सभी कॉर्पोरेट, सरकारी कार्यालय एवं अर्ध सरकारी कार्यालय सहित गैर सरकारी संगठनों के माध्यम, अधिक से अधिक नए मतदाताओं को मतदान हेतु मतदाता जागरूकता एवं शिक्षा सुनिश्चित किए जाने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन यथा संभव सभी सरकारी कार्यालयों में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जन जन का अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का ध्यान केंद्रित करने हेतु जागरूक किए जाने हेतु जनपद का यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पर स्वीप कन्नौज 2022 को सब्सक्राइब एवं लाइक करते हुए ट्विटर पर स्वीप कन्नौज को फॉलो किया जाने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व उन्होंने आगामी निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले दैनिक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु नामित अधिकारियों को व्यय अनुवीक्षण हेतु प्रशिक्षण नोडल अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान व्यय समिति के अनुवीक्षण हेतु जनपद में नामित किए जाने वाले व्यय प्रेक्षक, उनकी भूमिका एवं उनको प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक एवं उनकी भूमिका के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करते हुए वीडियो निगरानी टीमों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां सहित वीडियो अवलोकन टीम द्वारा व्यय परीक्षण किए जाने हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र एवं विभिन्न प्रकार से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार का ब्यौरा रखे जाने हेतु भरे जाने वाले पत्रों के बारे में जानकारी दी गई जिसके उपरांत लेखा टीम द्वारा उन रिपोर्ट के आधार पर किए जाने वाले व्यय को किस प्रकार संबंधित अभ्यर्थी वह राजनीतिक दलों के खाते में बांटा जाएगा इस संबंध में विस्तार में चर्चा करते हुए प्रश्नोत्तरी भी किया गया। बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एवं पेड न्यूज़ के संबंध में पेड न्यूज़ किस प्रकार के विज्ञापन तथा न्यूज़ को कहा जाए उसके संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। उसके उपरांत उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही सहित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ वे संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट के अंतर को भी स्पष्ट करते हुए विस्तार में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक सुश्री गरिमा सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, समस्त व्यय अनुवीक्षण समिति के सदस्य, सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …