लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में अपना दल में फूट पड गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि अपना दल में लोगों के मान सम्मान की परवाह नहीं है। उसका अपना कोई एजेंडा नहीं है। वह भाजपा के इशारे पर ही कार्य कर रही है। राघवेंद्र के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
