‘‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है: राहुल गांधी’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित करने का फैसला किया गया है। सूत्रों ने बताया कि संसद की आवास संबंधी समिति ने इस बारे में फैसला किया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला फिर से आवंटित किया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है।’’ कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को संपदा कार्यालय से इस बात की आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हुई है कि उन्हें सांसद के रूप में दिल्ली में बंगला आवंटित किया गया है और 12 तुगलक लेन स्थित बंगले की पेशकश की गई है जो उन्हें पूर्व में आवंटित किया गया था। इसमें कांग्रेस सांसद को आठ दिन में जवाब देने को कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी मानहानि के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी। इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई। राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत की ओर से मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। इस बंगले में वे करीब दो दशक तक रहे थे। राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं।
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …