अखिलेश की योगी सरकार से मांग: ‘‘यूपी में अब सांड युद्ध दर्शन को स्टेट एडवेंचर घोषित कर देना चाहिए’’

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के अलग-अलग जिलों में आवारा पशुओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस कड़ी में एक बार फिर से अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर सांड की लड़ाई का एक वीडियो ट्वीट किया है। सपा अध्यक्ष ने पहले किए गए अपने ट्वीट की तरह ही इसका कैप्शन भी ‘आज का सांड समाचार’ लिखा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘आज का ‘सांड समाचार’’ फर्रुखाबाद प्रकरण। आज का ‘सांड विचार’ उत्तर प्रदेश में अब ‘सांड युद्ध दर्शन’ को ‘स्टेट एडवेंचर’ घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है।’’ इस ट्वीट में दिख भी रहा है कि बीच सड़क पर हो रही सांड की लड़ाई को वहां के दुकानदानर लाठी-डंडे से छुड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भी दोनों सांड लड़ाई करते रहते हैं। वहीं कुछ देर बाद अलग होकर एक सांड भाग जाता है।
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने कौशांबी का एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में दिख रहा था कि सड़क पर सांडों के बीच हो रही लड़ाई की वजह से दो बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। वीडियो में सड़क पर तीन-चार सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच एक-दूसरे को टक्कर मारते हुए ये सांड अचानक सड़क के दूसरी ओर आ जाते हैं और तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाते हैं। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर धड़ाम से गिर जाते हैं। हालांकि, गनीमत ये रही कि उन्हें इसमें ज्यादा चोट नहीं आई और थोड़ी ही देर में दोनों खड़े हो जाते हैं जबकि बाइक के साथ गुजर रहा ई-रिक्शा बाल-बाल बच जाता है।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *