फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा अपने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी पत्र के अनुसार कार्यकर्ताओं के बूथ पर 6 जनवरी से 1 जुलाई 2023 तक जो भी नाम काटे अथवा जोड़े गए हैं उसकी जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वेबसाइट www.ceouttarpradesh.co.in पर दर्ज की गई है। जो भी लोग उनके बूथ पर मौजूद है और अगर ऐसे किसी भी वोटर का नाम वेबसाइट में दर्ज सूची से गायब है तो उसे पुनः जोड़ने के लिए वोटर से फॉर्म 6 भरवाए और अगर किसी का नाम जबरदस्ती जोड़ा गया है ऐसा व्यक्ति जो आपके बूथ पर मौजूद ही नहीं है और उसका नाम सूची में उपस्थित है, ऐसे वोटर का घर घर जाकर सत्यापन करने के बाद फॉर्म 7 भरवाकर उसे कटवाने का कार्य करें। साथ ही जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जो भी पोलिंग स्टेशन नए बनाए गए हैं अथवा जिनका पोलिंग स्टेशन चेंज किया गया है अगर ऐसे पोलिंग स्टेशनों पर लोगों को जाने में असुविधा है या किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव है तो वह 14 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को लिखित सूचना के माध्यम से देने का कष्ट करें, इसकी एक प्रति जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय को भी देना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर के कार्य करने से हमें वास्तविकता की भी जानकारी होगी साथ ही अपने वोट बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, तभी हम लोकसभा चुनाव 2024 में फर्रुखाबाद सीट से जीत सुनिश्चित कर पाएंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने दी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …