फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश विषय वस्तु के अनुसार पंच प्रण अथवा शपथ समारोह का अयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी के निर्देशन में हुआ। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने अपने देश और उसकी माटी के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए गीत सुनाये भावभीने माटी प्रेम पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में सूर्यकांत, सुमित, कौस्तुभ, लालजीत, हुमैद, गौरव, विनय, छात्रा अंशी, पूजा, अनुष्का, अंजली, अर्चना, आकांक्षा, शिखा, निधि, ज्योति, गौरी, बुशरा, आदि पूर्ण निष्ठा के साथ उपस्थित रहे और शपथ समारोह में विशेष योगदान दिया।सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुन्दर लाल एवं अनामिका सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन और समापन कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक महेश कुमार, डॉ सतेन्द्र कुमार, डॉ अनामिका सक्सेना, डॉ अमित कुमार, डॉ अनुपम अवस्थी, किशनपाल, सुरेश, राजेश आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …