लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के रालोद के ताजा बयान से उत्तर प्रदेश की सियासत में सनसनी मच गई है। रालोद का कहना है कि बीजेपी में बड़ी सेंधमारी हो सकती है।
जयंत चौधरी के करीबी और व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी यूपी के बीजेपी सांसद और विधायक रालोद के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े जनाधार वाले नेताओं को बीजेपी में भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर रालोद का दामन थाम सकते हैं। रोहित अग्रवाल के मुताबिक पश्चिमी यूपी के 2-3 बीजेपी सांसदों ने रालोद खेमे से लोकसभा का टिकट मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि 5-6 बीजेपी विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी विधायकों की टिकट बंटवारे में लॉटरी नहीं निकलने वाली है, इसलिए अभी से लोकसभा का टिकट पक्का कर लेना चाहते हैं। रालोद से बात तय होने के बाद विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।
रालोद के ताजा बयान से माना जा रहा है कि बीजेपी खेमे में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जयंत चौधरी की तरफ से अभी पुष्टि नहीं हुई है। बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को रालोद में शामिल होने के बाद लोकसभा का टिकट मिलेगा या नहीं। एक विधान परिषद सदस्य भी अपने बेटे के लिए रालोद में भविष्य सुरक्षित देख रहे हैं। लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आने के साथ उत्तर प्रदेश की सियासत में जयंत चौधरी प्रासंगिक बने हुए हैं।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …