बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी पड़े थे विधानसभा चुनाव से पहले छापे
केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी से एक्सपोज हो रही है भाजपा: अखिलेश यादव
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा-प्रसपा गठबंधन के ऐलान के बाद लखनऊ में बीते दो दिनों से एक चर्चा आम थी कि अखिलेश और शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद कहीं ऐसा न हो कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी शुरू हो जाएं। चर्चाएं बाकायदा सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं। लोगों ने उन पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं और शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुरू हो गयी। समाजवादी पार्टी इस छापेमारी को राजनीतिक करार दे रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब मोदी सरकार प्रदेश की 22 करोड़ जनता के यहां छापेमारी करवायेगी। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के घरों और उनके प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापेमारी कोई नई बात नहीं है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव के दौरान होने वाली केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी का असर चुनाव पर पड़ता ही है।
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कोई नई बात नहीं है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में भी आयकर विभाग और ईडी ने छापे मारने शुरू किए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के यहां भी छापेमारी शुरू हुई थी। 2019 के विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में एनसीपी नेताओं शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया था। कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के यहां भी छापेमारी हुई थी।
राजनीतिक विश्लेषक एम कुमार कहते हैं कि हमें चुनाव से पहले पड़ने वाले छापों को दो नजरियों से देखना चाहिए। पहला टाइमिंग और दूसरा मकसद। वह कहते हैं कि दोनों लिहाज से चुनाव के दौरान पड़ने वाले जांच एजेंसियों के छापे हमेशा सशंकित नजरिए से ही देखे जाते रहे हैं। हालांकि प्रोफेसर कुमार कहते हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की ऐसी छापेमारी सिर्फ भाजपा के समय ही नहीं बल्कि अन्य सत्तारूढ़ दलों की सरकार के वक्त भी होती थी। तो यह चुनावी दौर में छापेमारी की प्रक्रिया बड़ी पुरानी है और इसके मकसद और टाइमिंग पर हमेशा से ही सवाल उठते ही रहे हैं। वह कहते हैं यह बात भी स्पष्ट है कि इन छापों का असर चुनावों पर पड़ता ही पड़ता है। कई बार केंद्र में सत्तारूढ़ दल की राज्य की विपक्षी पार्टियों को इसका माइलेज मिल जाता है तो कई बार नहीं मिल पाता है।
यूपी में शनिवार को आयकर विभाग के छापों को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हार का डर जितना बढ़ता जाएगा, विपक्षी दलों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापों का दौर भी उतना ही बढ़ता जाएगा। कहते हैं ऐसे छापों से उनकी पार्टी बिल्कुल नहीं डरने वाली बल्कि उनका रथ और उनके कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे छापों से भाजपा अब एक्सपोज हो रही है। वह कहते हैं कि अब क्या भाजपा सरकार यूपी की 22 करोड़ जनता के यहां भी छापे डालेगी। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कहते हैं कि भाजपा को जब हार सताने लगती है तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आते हैं। अभी उन्होंने इनकम टैक्स विभाग भेजा है धीरे-धीरे ईडी भी आएगी। श्रीयादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आयकर विभाग को इतनी जानकारी थी तो यह छापेमारी एक महीने पहले भी हो सकती थी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले यह छापेमारी बताती है कि भाजपा पूरी तरीके से हताश और निराश हो चुकी है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कहते हैं कि अब यूपी में भाजपा के साथ-साथ इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने आ गया है क्योंकि भाजपा के पास कोई नया रास्ता नहीं बचा है।