‘‘कांग्रेस दिल्ली के लोगों की आवाज़ बुलंद करने और प्रदेश की तरक्की के लिए हर कदम उठाने के लिए समर्पित: राहुल गांधी’’
नयी दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली के पार्टी नेताओं के साथ रणनीति बनाने को लेकर बुधवार को एक अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में श्री खड़गे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
श्री खड़गे ने भी इस संबंध में जानकारी दी और कहा “लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई है। दिल्ली कांग्रेस का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है। हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।”
श्री गांधी ने भी कहा “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोगों की आवाज़ बुलंद करने और प्रदेश की तरक्की के लिए हर कदम उठाने के लिए समर्पित है।’’
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …