‘‘चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी का आज बुधवार से दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर बांदा में शुरू हो गया है। आज पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव इस शिविर में हिस्सा लेंगे तो वहीं दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रूबरू होकर चुनावी टिप्स देंगे। इस दौरान सपा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति और तमाम मुद्दों पर चर्चा करेगी।
शिविर के पहले दिन समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स देंगे तो वहीं दूसरे दिन अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन लोकतंत्र के भविष्य, जातीय जनगणना, सोशल मीडिया, मौजूदा सरकार में किसानों की स्थिति समेत अलग-अलग विषयों पर वक्ता अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 अगस्त को सपा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा होगी। कार्यक्रम का समापन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के बाद होगा।
समाजवादी पार्टी का यह तीसरा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर है। इसके पहले एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर गोला गोकर्णनाथ और दूसरा नैमिषारण्य में आयोजित किया गया था। सपा के पहले दो शिविर बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे की काट के रूप में माने जा रहे थे और अब तीसरा कार्यकर्ता शिविर बांदा में हो रहा है। इसमें बांदा और चित्रकूट जिले के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।