अखिलेश को सैफई नहीं पहुंचा दिया तो असली मां-बाप की औलाद नहीं : ओपी राजभर

लखनऊ । (आवाज न्यूज ब्यूरो) हाल ही में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को यदि सैफई नहीं पहुंचाया तो वह अपने असली मां-बाप की औलाद नहीं। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा कर दिया है।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जहां यूपी मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनाने के लिए एक बार फिर से एनडीए में शामिल हुए हैं, वहीं उन्हें मंत्री पद पद देने से पहले बीजेपी घोसी उपचुनाव में उनका टेस्ट ले रही है। ऐसे में घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की करने के लिए ओपी राजभर अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा करते नजर आए।
समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा के नेता उनके बीजेपी में शामिल होने से इस वक्त काफी परेशान हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से सपा ने धोखा दिया है, उसका ब्याज सहित वह उन्हें लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप की औलाद नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा को घमंड था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, लेकिन अब खत्म होने की बारी सपा की है। राजभर ने सपा पर हमला करते हुए बोला कि अब सिर्फ इनके पास विपक्ष में बैठने का जुगाड़ बनाने के लिए कोई काम नहीं बचा है। वहीं इन्हें चुनाव जीतने का ख्वाब छोड़ देना चाहिए। ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव ओम प्रकाश राजभर की साख का चुनाव है। इस चुनाव को दारा सिंह चौहान नहीं ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है।

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *