सपा-प्रसपा गठबंधन में सदर विधानसभा से विश्वास गुप्ता ने ठोंकी दावेदारी

चाचा-भतीजे में फूट को खत्म करने में विश्वास गुप्ता ने मंदिर-मस्जिद जाकर मांगी थी मिन्नतें

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव के अति करीबी प्रसपा नेता विश्वास गुप्ता ने चाचा को पत्र लिखकर सदर विधानसभा फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ने का मौका देने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर चाचा हमें एक मौका देते हैं तो सपा-प्रसपा गठबंधन की सीट सदर विधानसभा में ऐतिहासिक रुप से जीतेगी।
हालांकि विश्वास गुप्ता ने चाचा शिवपाल यादव का साथ कभी नहीं छोड़ा। चाहे चाचा-भतीजे में मिलन हो या फूट। उन्होने चाचा-भतीजे की आपसी लड़ाई को खत्म करने के लिए मंदिरों मंें माथा टेक कर एंव दरगाह पर चादर चढ़ाकर मिन्नतें मांगी। उनकी यह मिन्नतें लगभग पूरी हो गई हैं। 25 दिसंबर को चाचा-भतीजे के एक मंच पर आकर बड़ा फैसला करने के ऐलान की चर्चायें जोरों पर हैं।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *