नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख में लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना यहां घुस रही है। राहुल गांधी यहां लोगों से मिलने पहुंचे हैं। राहुल गांधी बोले, यहां चिंता की बात यह है कि बेशक चीन ने जमीन छीन ली है…लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है। लोगों की चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ऐसा नहीं है सच है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें थीं। वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लद्दाख के लोग प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं चलाया जाना चाहिए लेकिन राज्य जनता की आवाज से चलना चाहिए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …