‘‘बीजेपी से सांसदी का टिकट मांग रहे महंत राजू दास’’, महंत के विवादित बयान पर सपा का पलटवार

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने की घटना पर महंत राजू दास ने खुशी जताई थी। उन्होंने जूता फेंकने वाले युवक को साधुवाद देते हुए अखिलेश यादव पर भी विवादित बयान दिया। महंत राजू दास के बयान पर सपा ने पलटवार किया है।
सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि राजू दास बीजेपी से मेयर और विधायक का अबतक टिकट मांग रहे थे, लेकिन लगता है कि अब सांसदी का टिकट मांग रहे हैं। इसलिए महंत राजू दास सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर रोजाना सवाल करती है। बता दें कि समाजवादी पार्टी का लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (21 अगस्त) सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में भगवान गौतम बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया के विचारों पर चर्चा होनी थी। कार्यक्रम में अखिलेश यादव समेत तमाम सपा के नेताओं को आना था।
स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचने पर वकील के भेष में आए एक शख्स ने जूता फेंक दिया। जूता फेंके जाने की घटना से कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। सपा कार्यकर्ताओं ने जूता मारनेवाले युवक की पिटाई कर दी। जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से आकाश सैनी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पिछले दिनों रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की साधु संतों ने कड़ी आलोचना की थी। महंत राजूदास ने कहा कि ‘‘अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि सपा नेता रोज-रोज सनातन धर्म को गाली देते हैं और अखिलेश यादव कार्रवाई नहीं करते हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *