फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से इन दिनों गंगा -राम गंगा उफान पर है जिससे निचले इलाके इसकी चपेट में ओ गये है और आमजनमानस व्यवस्था पूरी तरह ठहरी हुई है। सरकार लगातार मदद मुहैया कराने में जुटी है। नाव का भी इंतजाम किया गया है।
बीते कुछ दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने गंगापार क्षेत्र में कई नंावें वितरित की थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नाव का सहारा लेकर अपने रोजमर्रा के काम निपटा सके। जानकारी देदें कि बमियारी, अमीराबाद, जोगराजपुर, हमीरपुर सोमवंशी, हरसिंहपुर कायस्थ, रामपुर, जगतपुर, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फखरपुर, मंझा आदि गांव के रास्ते बंद होने से खाद्य सामग्री आने-जाने में दिक्कत है। जबकि इस क्षेत्र के लगभग 100 गांव में बाढ़ का पानी है। वहीं क्षेत्र के 85 गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।
