मुजफ्फरनगर जिला पूर्ति अधिकारी गिरफ्तार, रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी का आरोप

1 लाख लीटर से ज्यादा का पेट्रोल-डीजल हुआ चोरी, सफाई देते-देते फंस गए जिला पूर्ति अधिकारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सहारनपुर जिले की पुलिस ने पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर डीजल और पेट्रोल की चोरी करने के मामले में मुजफ्फरनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने डीजीपी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी होने की शिकायत की थी। इसके बाद एक्शन में आई सहारनपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सहारनपुर जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रिफाइनरी में पाइप लाइन से चोरी पेट्रोल और डीजल को मुजफ्फरनगर भोपा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे एक पेट्रोल पंप पर बेचा जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने डीएसओ मुजफ्फरनगर के ड्राइवर श्रीराम कन्नौजिया को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि श्रीराम डीएसओ ऑफिस में 4जी क्लॉस का कर्मचारी था। इसके अलावा बीते जून के महीनें में रिटायर हुआ था। एसएसपी के मुताबिक श्रीराम ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि अवैध रूप से पेट्रोल पंप चलवाने के लिए डीएसओ 30 हजार रुपए महीना ले रहे थे। इसके बाद ही पुलिस ने डीएसओ को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह ने बीते 2 सालों से पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल चोरी की 16 वारदातों को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 1 लाख लीटर डीजल और पेट्रोल चोरी किया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान तेल ढोने वाले टैंकर, ट्रैक्टर, लग्जरी कारें और पाइप लाइन में सेंध लगाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताते चलें कि तेल चोरी मामले में आखिरकार जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश शुक्ला भी कानून के शिकंजे में फंस गए। वहीं रिटायर कर्मचारी श्रीराम कन्नौजिया के पकड़े जाने और पुलिस की कार्रवाई के बाद शुक्ला ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उन्होंने बीते 3 दिन पहले दावा किया था कि प्रदेश में अवैध डीजल-पेट्रोल के सबसे ज्यादा मामले पकड़ते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
इस दौरान जब सहारनपुर में सरकारी पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में पुलिस की जांच भोपा तक पहुंची तो तेल का खेल खुलता चला गया। ऐसे में पुलिस ने भोपा के पेट्रोल पंपमालिक उदित को पकड़ा तो उसने चैंकाने वाले खुलासा किए। वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिटायर हो चुका श्रीराम कन्नौजिया उससे 30000 रुपये लेकर अवैध पेट्रोल पंप चलवा रहा था।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *