डीएम के तीखे तेवर देख सहम गए अफसर
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता सहित सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। समय से कार्यवाही न करने एवं पदीय कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर एक लेखपाल निलंबित हुआ। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने तहसील छिबरामऊ के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, चकबंदी, पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक सुनिश्चित किया जाये| उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अधिकारी मौके पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें| उन्होंने समाधान दिवस के दौरान सभी शिकायतों की पुनरावृत्ति की दशा में कड़ा रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को शीघ्र पूर्व में प्राप्त शिकायतों व प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता रूपचंद्र पुत्र सूबेदार निवासी सिरोही सौरिख द्वारा खेत तक चकरोड खोले जाने की मांग पर तहसीलदार छिबरामऊ को मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता रामशरन पुत्र नागेश्वर दयाल द्वारा चकमार्ग की पैमाइश कराये जाने पर तहसीलदार छिबरामऊ को तत्काल कार्यवाही कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता श्यामसिंह भारती, अधिवक्ता द्वारा आवारा पशुओं द्वारा गेहूं की फसल नष्ट करने के एवज में मुआवजा दिलाए जाने की मांग के संबंध में तत्काल खंड विकास अधिकारी छिबरामऊ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में लेखपाल सकरावा गौरव राजपूत को समय से नियमानुसार कार्रवाई न करने व पट्टे की भूमि पर कब्जा न दिलाए जाने सहित श्री शमशेर खां पुत्र नवाब खान निवासी मिर्जापुर सकरावा के असंक्रमणीय भूमिधर अर्थात पट्टे की भूमि पर कब्जा न दिलाए जाने तथा जन शिकायतों का समय से निस्तारण न करने के अलावा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए | सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 88, पुलिस 37, विकास 20, विद्युत 02, पूर्ति 18, नगर पालिका 07 एवं शिक्षा 01 कुल 173 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया |इस अवसर पर तहसीलदार छिबरामऊ, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।कन्नौज सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन कर जन शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण किया गया।