‘‘एक अंक के लिए 24 दिन से दे रहे धरना’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए अभ्यर्थियों का 24वें दिन बृहस्पतिवार को भी धरना जारी रहा। नियुक्ति की मांग के लिए धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने रक्षाबंधन भी धरना स्थल पर मनाया। गाज़ियाबाद जिले से आई महिला अभ्यर्थी संध्या मिश्रा रोने लगी। संध्या ने कहा कि पहली बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर परिवार से दूर हूं। यहां उपस्थित अभ्यर्थियों को राखी बांधी है। हाथरस जिले से आये उपेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी विभाग ने 10 माह से एक अंक से बेसिक में नियुक्ति से वंचित रखा है।
सुल्तानपुर से आई अल्का यादव ने बताया कि 24 दिन से लगातार धरना दे रहे हैं फिर भी शासन द्वारा कोई भी लिखित कार्यवाही नहीं की गई है। लखीमपुर खीरी जिले से आये सर्वेश कुमार ने बताया कि एक अंक से नियुक्ति से वंचित होने के कारण परिवार का पालन पोषण कठिन होता जा रहा है। फिरोजाबाद जिले से आये रॉकी सिंह ने कहा जब तक शासन द्वारा हमें नियुक्ति नहीं दी जाती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट कटऑफ के अनुसार जारी करने के आदेश के बाद भी शासन ने इस पर निर्णय नहीं लिया है। नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी राजधानी में इको गार्डन में लगातार 24 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …