फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कानपुर रोड स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने पूरे कार्यक्रम में को संचालित करने में महती भूमिका निभाई । सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव के साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत शिक्षक दिवस का केक सभी स्टाफ मेंबर्स के साथ मिलकर के काटा गया। इसके पश्चात छात्रों ने तुझ में रब दिखता है की प्रस्तुति अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को ध्यान में रख कर दी। उसके उपरांत विद्यालय की शिक्षिका प्रत्यूष मिश्रा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। चिट गेम के अंतर्गत सभी शिक्षक शिक्षकों को निकली गई चिट के अनुसार अपनी प्रस्तुति देनी थी जिसमें चुटकुला, गायन नृत्य , शायरी आदि शिक्षक शिक्षाओं द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद म्यूजिकल चेयर में मोहित कुमार जूडो कोच प्रथम आए । विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया व विद्यालय के समस्त स्टाफ को उपहार भेंट किए साथ ही कहा की शिक्षक शिक्षिकाओं का हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव होता है स, छात्रों को हमेशा अपने गुरुओं का आदर और सम्मान करना चाहिए। उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जीवन और ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 के छात्र आरव शर्मा व नीति कटियार ने किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …