घोसी उपचुनाव में सपा ने सीओ पर लगाया मुस्लिम मतदाताओं की आईडी छीनने का आरोप

‘‘सबकुछ सामान्य’’: डीजी
लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भाजपा व सपा के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है।
सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सीओ विनीत सिंह को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। सपा ने आरोप लगाया है कि घोसी उपचुनाव में सीओ विनीत सिंह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। वह मुस्लिम मतदाताओं का वोटर आईडी और आधार कार्ड छीनकर ले गए और वोट डालने पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष चुनाव के लिए सीओ को तत्काल निलंबित करने की अपील की है।
वहीं प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आयोग से हमें जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन किया जा रहा है। अभी तक हालात बिल्कुल सामान्य हैं।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *