फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद में छात्र/ छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालिनी के द्वारा सरस्वती मांँ की प्रतिमा एवं देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर की। सभी प्राध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं के सहयोग से केक काट कर इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाना शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ सुंदरलाल के निर्देशन में शिखा एवं आशी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बबली और आंशी ने सामुहिक रूप से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए शिखा बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा ने बहुत ही सुंदर-सुंदर पंक्तियां का वाचन किया। अंशी ने एक कविता के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्ति दी। बबली बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। अन्य छात्रों ने भी अपनी वाणी के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार से प्राध्यापकों के प्रति अपने भाव और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के मध्य में कुछ छात्राओं ने जिसमें गौरी, शिवानी यादव और अमृता ने नृत्य के माध्यम से अपनी सुंदर अभिव्यक्ति प्रदर्शित की। छात्रों द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संचालन करते हुए अध्यापकों को भी अपने भावों की अभिव्यक्ति हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें डॉ. सुन्दर लाल, डॉ. अनामिका सक्सेना, डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. प्रियांशु गुप्ता,डॉ.अमित कुमार, महेश कुमार, शिल्पी सिंह, अनुपम अवस्थी सभी प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शालिनी ने सभी छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में की गई प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके द्वारा किए गए इस आयोजन और सम्मान की अभिव्यक्ति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त अंशी, पूजा, बबली, गौरी, किरन,शिखा,अनामिका, काजल, शिवानी, अर्पिता आदि छात्रों ने अपनी कविता एवं उद्बोधन से प्राध्यापकों के प्रति अपने भाव व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकांश छात्राएं उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …