‘‘दलितों के वोट के लिए बीजेपी करती है नाटक’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। देश का नाम ‘इंडिया’ से बदलकर भारत किए जाने की संभावना के बीच जहां विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है, वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि देश का नाम बदलने की सोच भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का विरोध है।
श्री मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और आरएसएस को देश का बंटवारा करने वाला बताते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने वालों के दिल में अब उनका भारत के लिए प्रेम कैसे जाग गया है? स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा ’हिंदू राष्ट्र की मांग कर देश के बंटवारे का बीज बोने वाले आरएसएस एवं बीजेपी को अचानक भारत प्रेम कैसे जग गया, यदि भारत से ही प्रेम हैं तो हिंदू राष्ट्र की मांग क्यों?’
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि देश का नाम ‘इंडिया’ से बदलकर भारत करना और ‘इंडिया’ का विरोध करना भारतीय संविधान के विरोध के साथ ही भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का भी विरोध है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा ‘इंडिया’ का विरोध करने वाले शायद यह नहीं जानते कि ‘इंडिया’ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 अंतर्गत India that is Bharat संविधान का मुख्य हिस्सा है इसलिए ‘इंडिया’ का विरोध जहां एक ओर भारतीय संविधान का विरोध है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का भी विरोध है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि चुनाव के दौरान दलितों का वोट लेने के लिए बीजेपी डॉ. अम्बेडकर को भगवान बताने का सिर्फ नाटक करती है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ’यद्यपि की दलितों का वोट लेने के लिए आरएसएस और बीजेपी के लोग बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को भगवान का अवतार बताकर माला फूल चढ़ाने का नाटक तो करते हैं, किन्तु डॉ. अम्बेडकर की विद्वता, लोकप्रियता और जीवनन्ता जिसका दुनिया लोहा मानता है, उससे जलते हैं।’
उनका कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 1 अंतर्गत ‘इंडिया’ का विरोध बीजेपी के लिए सिर्फ एक बहाना है। जबकि बीजेपी सही मायने में देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और वंचितों के मसीहा और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का विरोध कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आरएसएस और बीजेपी की इस ओछी सोच की घोर निंदा करते हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …