लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने इतिहास रच दिया है। देश व प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार के काबिज होने के बाबजूद यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी दारा सिंह को 42724 मतों के अंतर से हराया है। चुनाव की रणनीति की बागडोर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के हाथ में रही है।
नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के चुनाव की रणनीति भी प्रसपा से सपा में आये चाचा शिवपाल यादव ने बनाई थी,परिणामस्वरुप देश व प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार के काबिज होने के बाबजूद मैनपुरी लोकसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी ने जीत लिया था।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …