‘‘टाइगर अभी जिंदा है’’: चाचा शिवपाल यादव के समर्थन में सपा कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बम्पर जीत मिली है। इस जीत का सेहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के सिर बांधा जा रहा है, क्योंकि शिवपाल यादव ने घोसी उपचुनाव के लिए जमकर प्रचार किया था और सपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया था। इसी बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा पोस्टर वार की शुरुआत हुई है। शिवपाल यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखे हुए होर्डिंग लगे हैं।
इसके साथ ही शिवपाल यादव के समर्थन में लगे होर्डिंग में लिखा गया भतीजे को हराने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में शिवापल यादव को टाइगर बताया गया है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अब्दुल अजीम द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई हैं, जिसमें बड़े-बड़े शब्दों में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखा गया है।
घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच जब सपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए था तब शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया था। बता दें कि घोसी उपचुनाव के दौरान 15 दिन के करीब कैंप करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। माना जाता है कि शिवपाल यादव की जमीन के साथ साथ संगठन में अच्छी पकड़ है और इन उपचुनाव में उन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है।
घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के अंतर से हराया है। इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं जबकि दारा सिंह चौहान को 81,668 वोट मिले।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *