‘‘ओपी राजभर को बताया गद्दार’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी तैयारियों के बीच घोसी उपचुनाव हारने के बाद एक ओर जहां ओपी राजभर के मंत्री पद को लेकर सवाल उठने लगे वहीं अब सुभासपा से अलग होकर बनी सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने सुभासपा प्रमुख को जहुराबाद विधानसभा से इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। उनका कहना है कि जहुराबाद विधानसभा सीट पर ओपी राजभर सिर्फ समाजवादी पार्टी के कारण जीत पाए हैं। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर इस्तीफा देकर फिर से इस सीट पर चुनाव लड़ लें। वह इसे जीत नहीं पाएंगे।
दरअसल सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की प्रदेश प्रभारी उर्मिला राजभर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर पूरे जोश में चैलेंज करते हुए कह रहे हैं कि जहुराबाद विधानसभा सीट ओपी राजभर की विरासत नहीं है। वो विरासत समाजवादी गठबंधन से तुम जीते हो। ये बृजेश राजभर चैलेंज करता है, अगर ओम प्रकाश राजभर जहुराबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दो और फिर करवा लो उपचुनाव, तुमको छठी का दूध याद दिलवा देंगे।
ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने गद्दार तक कह दिया। बृजेश राजभर ने कहा, कम से कम दारा सिंह चौहान में एक गुण तो जरूर था, कि वह स्वाभिमानी थे। वह ऐसे ही भागकर नहीं चले गए। वह इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए। उनको गद्दारी की लिस्ट में नहीं देखा जाएगा। जितनी बड़ी गद्दारी ओम प्रकाश राजभर ने किया।