फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार इन दिनों अपनी कड़ी कार्यवाही के चलते सुर्खियों में हैं। एसपी विकास कुमार लापरवाही से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कतई बर्दास्त करने की मूड में नहीं है। इससे पहले एसपी विकास कुमार कई पुलिस कर्मियों को लापरवाही पर सस्पेंड कर सबक सिखा चुके हैं, जिससे पुलिस कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें। लेकिन कड़ी कार्यवाही के बावजूद कुछ पुलिस कर्मी अपनी पुरानी आदतों को नहीं बदल पा रहे हैं जिसका खाम्यिाजा आज फिर पुलिस कर्मियों को एसपी के हाथों भुगतना पड़ा।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीते कल रात मोहम्मदाबाद थाने के पखना चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रमाशंकर व थाना मेरापुर में तैनात उपनिरीक्षक लव कुमार को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर सबक सिखाया है और संदेश दिया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …