नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपेगी। बता दें कि मोनू मानेसर जुनैद-नासिर हत्याकांड का भी आरोपी है। कुछ महीने पहले हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो के अंदर जुनैद और नासिर का जला हुआ शव मिला था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने कहा कि मोनू मानेसर को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की जमानती धाराओं के तहत हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि शाम तक उसे जमानत मिलने की संभावना है और राजस्थान पुलिस दोहरे हत्याकांड मामले में उसे हिरासत में ले लेगी।
