टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश : आने वाले समय में ये उन पर भी भारी पडेगा

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं को इस तरह से गिरफ्तार किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और इसे लोकतंत्र के लिए गलत परंपरा बताया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विपक्ष के जो नेता साथ नहीं आ रहे हैं, उन्हें जेल में डालने का अब चलन शुरू हो गया है। ये खतरनाक है जो आने वाले समय में उन पर भी भारी पड़ सकता है।
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी, लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को ख़ुद उन पर भी भारी पड़ सकता है। ख़ुदगर्ज़ भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है!
आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने शनिवार 9 सितंबर को नंदयाल में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रविवार की सुबह उन्होंने विजयवाड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा गया है। कोर्ट ने उन्हें घर का खाना और दवाईयां भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ सीआईडी ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। वहीं चंद्रबाबू की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ता लगातार इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *