फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जिसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर सरायमेदा निवासी अहद अहमद अपने पड़ोसी अजल के साथ गुरुवार शाम कस्बा में बाजार करने गया था। रात करीब 9 बजे दोनों कस्बे से घर वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में राजेपुर गुमटी के पास मोड़ते समय गुरसहायगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया। सूचना पर पहुंचे दोनों के परिजन घायलों को निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल ले गए। अस्पताल जाते समय रास्ते में अजल ने दम तोड़ दिया। अजल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …