सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्म दिवस: जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में कल दिनांक 17 सितंबर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की कार्य योजना हेतु पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा कमालगंज में बाइक रैली का आयोजन दोपहर 12ः00 बजे होगा एवं प्रातः सुबह 9ः00 बजे कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुनना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ही विश्वकर्मा जयंती भी है इसको ध्यान में रखते हुए कमालगंज में सभा का आयोजन होगा जिसमें पिछड़े समाज एवं विश्वकर्मा समाज से भागीदारी रहेगी और विश्वकर्मा समाज के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। 17 सितंबर जन्मदिन के ही अवसर पर प्रातः सुबह 9ः00 बजे सभी शक्ति केंद्र में स्थित मठ एवं मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना एवं हवन आयोजित होंगे।
युवा मोर्चा द्वारा 18 सितंबर को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः सुबह 10ः00 बजे होगा लोहिया अस्पताल में ही हेल्थ कैंप एवं आयुष्मान कार्ड कैंप लगाए जाएंगे जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। 24 सितंबर को रविवार के दिन मन की बात के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा। 25 सितंबर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को प्रत्येक बूथों पर मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान एवं माल्यार्पण के कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सेवा से जुड़े हुए कार्य करेंगे।
इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मंत्री अभिषेक बाथम सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप कुशवाहा कृष्ण मुरारी शुक्ला जिला मंत्री गोपाल राठौर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला राजीव प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *