फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां प्रदेश की विभिन्न राजनैतिक दलों ने अपना चुनावी शंखनाथ कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियांे को रफ्तार दी है जिसमें बीते कल डीएम-एसपी ने बूथों का निरीक्षण किया था। इसी क्रम में आज राजेपुर थाने में थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई और दंगा फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नाम मांगे और प्रधानों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि चुनाव का बहुत कम समय रह गया है, जिसकी तैयारियों में हिन्ट्रीशीटर भी तैयार हो गये। जो कहीं न शांति व्यवस्था को छति पहुंचाने के लिए क्षेत्र में दंगा भड़का सकते हैं। इसलिए आपसे अपील है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमारी सहायता करें और ऐसे लोग जो दंगा फैलाने में माहिर हैं उनका नाम बतायें। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को निरंतर बनाये रखा जा सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …