स्वच्छता पखवाड़ा : फर्रुखाबाद स्टेशन पर जनमानस को ‘‘जल बचाओ, जीवन बचाओं और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों द्वारा किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संपूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘स्वच्छ जल दिवस‘‘ की थीम के अन्तर्गत फर्रुखाबाद,रामनगर, काशाीपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, टनकपुर, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी,कन्नौज आदि सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, स्वास्थ्य इकाईयों, प्रशिक्षण केन्द्रों, स्कूलों, रनिंग रुम्स, लाबियों में जलापूर्त्ति के निमित्त उपलब्ध पानी की टंकियों की साफ-सफाई के साथ-साथ जनमानस को ‘‘जल बचाओ, जीवन बचाओं और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशनों पर पानी का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा नाप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई और स्टालों पर मौजूद पैक्ड खाद्य पदार्थों, पानी बोतलों एवं स्टेशन परिसर के नल से पानी का नमूना संकलित कर लैब को जाँच के लिए भेजा गया। ‘‘स्वच्छ जल अभियान‘‘ के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, स्वास्थ्य इकाईयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए लीक हो रहे पाईपों की मरम्मत, फिल्टर संयंत्र सहित सभी पानी उपचार संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जहाँ कहीं भी टूटे आईटम मिले तो उन्हें बदला गया।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *