फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडब्लू वाहन द्वारा जनपद में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारियों ने छापेमारी कर नमूने जांच।
जानकारी देदें कि एफएसडब्लू वाहन द्वारा जनपद में चलाये गये छापेमारी अभियान के अंतर्गत 27 नमूने जांचे गये। जिनमें 6 नमूने मुलायम सिंह के प्रतिष्ठान का बेसन का लड्डू फेल पाया गया,दिनेश कुमार की बंूदी के लड्डू फेल पाया गया,राजकुमार गुप्ता के लाल मिर्च पाउडर का नमूना फेल पाया गया एंव सुमित किराना का सौंफ और काली मिर्च फेल पाये गये।
6 पान मसाला विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर भी मारा छापा
एफएसडीए विभाग ने 6 पान मसाला विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा। जिससे अन्य पान मसाला प्रतिष्ठानों में खलबली मच गई।