फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बी.एस. एन.एल. सेलिब्रेशन डे पर कायमगंज नगर के एच.ओ. अकेडमी विद्यालय मे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मेधा का परिचय दिया!
93 छात्रों ने इस प्रतियोगिता मे रजिस्ट्रेशन कराया था परन्तु 81 छात्रों ने प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया! प्रतियोगी छात्रों कों ड्राइंग शीट, कलर एवं स्केल बी.एस.एन.एल. द्वारा उपलब्ध करवाई गई! बी.एस.एन. एल. कायमगंज के एस.डी.ओ. सिद्धार्थ तिवारी ने मेधावी छात्रों कों अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की!
देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि बच्चों मे इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए! इस तरह की प्रतियोगिताओ सें छात्रों मे प्रतिभा का प्रदर्शन होता हैं एवं उनका मनोबल बढ़ता हैं! छात्रों कों प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने बीएसएनएल कों धन्यवाद ज्ञापित किया! इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ला, अजीत शाक्य, गुलिस्तां परवीन, अनिल कुमार यादव, असमी खान, कशिश शुक्ला, कविता राठौर, विपिन पाठक आदि लोग उपस्थित रहें!
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …