गणेश विसर्जन में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, मस्ती में झूमे भक्त

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर में गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के समस्त ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मस्ती में ग्रामीण झूमते रहे।मूर्ति का विसर्जन गंगा आरती पूजन स्थल पांचालघाट में किया गया।गणेश जन्मोत्सव के दिन राजेपुर कस्बे में ज्ञानू टेंट हाउस द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई थी।इसके बाद आज मूर्ति का विसर्जन किया गया। राजेपुर थाना अध्यक्ष ने गणेश जी को माला पहनाकर स्वागत किया।प्रत्येक वर्ष गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है।जिसमें ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहते हैं।जिसमें एक पिकअप पर डीजे भी लगाया गया तथा इस पर गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए रखा गया था। जिसके पीछे समस्त भक्तगण मस्ती में झूमते हुए पांचाल घाट पहुंचे और वहीं पर मूर्ति विसर्जित की गई। इसमें गांव के कई नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया राजेपुर कस्बे में ज्ञानू टेन्ट हाउस पर श्री गणेश जी की स्थापना हुई थी जोकि आज श्री गणेश विसर्जन के लिए कस्बे से लेकर पांचालघाट तक लेजाया गया वही राजेपुर थाना अध्यक्ष ने गणेश जी को माला पहनाकर स्वागत किया ज्ञानेन्द्र प्रताप कुशवाहा व राहुल सिंह व हेमन्त गुप्ता व आलोक कुमार गुप्ता व आरजू पाल व धर्मेन्द्र सिंह व हिमांशु कुशवाहा व सोवित गुप्ता व आदि भक्तगण मस्ती में झूमकर गणेश विसर्जन यात्रा का आनंद लिया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *