टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का ऐलान : ईडी के समन के बावजूद दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चुनौती देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी के केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए 02 और 03 अक्टूबर को नयी दिल्ली में रहेंगे।
तृणमूल कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए धन जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, वहीं ईडी ने कथित स्कूल नौकरी घोटाले के संबंध में श्री अभिषेक को 03 अक्टूबर को यहां तलब किया है। ईडी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कथित घोटाले के धन शोधन मामले की जांच कर रहा है। श्री बनर्जी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आप रोक सकते हैं तो मुझे रोकें।’’
ईडी ने डायमंड हार्बर सांसद, जो कंपनी लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं, को 03 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स, साल्ट लेक स्थित कार्यालय में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है। श्री बनर्जी ने कहा “पश्चिम बंगाल को धन हस्तांतरित न करने और उसके उचित बकाये के खिलाफ लड़ाई बाधाओं के बावजूद जारी रहेगी। विश्व की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती। मैं दो और तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली में रहूंगा।” उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, ईडी ने मुझे दिल्ली में इंडिया (ब्लॉक) की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था ‘मैं कर्तव्यनिष्ठा से उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया।’

Check Also

आतंकवादी चुनौती से निपटने को सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार : खरगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *