‘‘सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे।’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली के एक निजी वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी है। ये कोई नयी बात नहीं है। ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे।’’
न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी 17 अगस्त को यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। मीडिया में चल रहीं खबरों के अनुसार, यूएपीए, आईपीसी की धारा 153। (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), आईपीसी की धारा 120ए (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय लाया गया है।
कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये निंदनीय है। बीजेपी देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों का गला घोंटना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को डराने का काम कर रही है जो केंद्र सरकार की नाकामियों को दिखा रहा है। केंद्र मुद्दों को भटकाने के लिए ये सब कर रही है। हम और हमारी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से पत्रकारों के साथ है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …