स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी सिखाया गया
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में भारत सरकार (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) एम. एस. एम. ई- विकास कार्यालय, कानपुर के तत्वावधान एवं आदरणीय प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान के सरंक्षण में एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वी. के.वर्मा डायरेक्टर एम.एस.एम
ई. डी.एफ.ओ. कानपुर, एस.के.अग्निहोत्री असिस्टेंट डायरेक्टर एम.एस.एमई., डी.एफ.ओ.कानपुर, डॉ. नदीम डिप्टी डायरेक्टर एफ. एफ.डी.सी.कन्नौज, ए.के. त्रिपाठी इनोवेशन ऑफिसर सी.एस.जे.एम.यूनिवर्सिटी कानपुर, रमेश चंद्र एल. डी.एम. बैंक ऑफ इंडिया कन्नौज, ए.के.शुक्ला डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट एवं धनंजय सिंह डिप्टी कमिश्नर डी.आई.सी.कन्नौज आदि समस्त अधिकारीगणों द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित केंद्रीय एवं राज्य सरकार तथा बैंक द्वारा ऋण संबंधी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक छात्राओं को विभिन्न संभावित उद्योगों के बारे में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी जानकारी प्रदान कर उन्हें स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित किया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारियां प्रदान की गईं एवं अपने अनुभवों से अवगत कराया।
कार्यक्रम की श्रृंखला में सभी को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई तथा आदरणीय प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के अंत सभी विद्वतजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और छात्रा ओं को आशिर्वचनो से अनुग्रहित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.सोनू पुरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।