फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ अरशद मंसूरी ने शिक्षा की अलख जगाते हुऐ एच. ओ. अकेडमी विद्यालय में निःशुल्क छात्र-छात्रों कों पढ़ाया और विज्ञान के प्रति दिलचस्पी पैदा की।
समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने बताया कि मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स अब नेत्रदान,रक्तदान,देहदान के बाद शिक्षा दान अभियान चला रहीं हैं। इसी के अंतर्गत आज कायमगंज नगर के विद्यालय एच. ओ. अकेडमी में निःशुल्क शिक्षा दान अभियान चलाया गया और विज्ञान की क्लासेज के माध्यम सें बच्चों कों रोचक जानकारी एवं तकनीकों सें अवगत करवाकर विज्ञान के प्रति रूचि पैदा की, जिससे छात्रों के अन्दर विज्ञान के प्रति भय समाप्त हों सकें और आगे चलकर यह बच्चे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकान्त शुक्ला ने मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स की इस मुहिम की सराहना करतें हुऐ कहा कि इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता एवं अभिरूचि पैदा होंगी और बच्चे होनहार बनेगें।